एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) के द्वारा पासबुक प्रिंट करना, नकद रुपए निकालना ! डिमांड ड्राफ्ट का प्रिप्रेशन, चेक-बुक एप्लिकेशन देना इत्यादि कार्य भी बहुत आसानी से कर सकते हैं ! यह OTP और Login id -password द्वारा सुरक्षित रखा जा सकता है
सर्वप्रथम आपको एसबीआई (SBI) के बैंक अकाउंट को open कर लेना है, ! उसके बाद में सिंगल खाताधारक एसबीआई (SBI) के ATM कार्ड से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं ! और ज्वॉइंट खाताधारक के लिए तरीका आपको नीचे बताया गया है
हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि एसबीआई(SBI) की नेट बैंकिंग सुविधा कितनी अच्छी है ! और SBI net banking करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा ! वह SBI से नेट बैंकिंग करने के लिए आपको किन-किन प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा ! यह पूरी जानकारी हमने आपको नीचे बता दी गई है
अगर आपका ATM card और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं और आप सिंगल खाताधारक हैं ! तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाती है। और ज्वॉइंट खाताधारकों को बैंक शाखा से संपर्क करना पड़ता है