– ब्याज दर – 10.00% प्रतिवर्ष से शुरु– लोन राशि – ₹ 10 लाख तक– लोन अवधि – 60 माह तक– प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का – 2% + GST– योग्य आयु की सीमा नौकरी करने वाले आवेदक – 21-60 वर्ष और स्वय का बिजनेस करने वाले आवेदक – 21-65 वर्ष– पार्ट-पेमेंट शुल्क – शून्य– फोरक्लोज़र शुल्क – शून्य
बैंक ऑफ बड़ौदा नौकरी करने वालो के साथ-साथ स्व-रोज़गार (जिनका खुद का बिजनेस हो)लोगों को भी 10 लाख रु. तक का पर्सनल लोन आसानी से देता है
बैंक ऑफ बड़ौदा आपको 100000 रु. तक का पर्सनल लोन (bank of baroda personal loan) देता है ! और एक व्यक्ति को, जहां पर आप निवास करते हो (ग्रामीण या शहरी क्षेत्र) के आधार पर ही लोन दिया जाता है
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने वालो के लिए ! और अन्य आवेदनकर्ताओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% से शुरू होती है
योग्यता शर्तें
आवेदन करने वाले की महीने की आय 75,000 रु. से कम है ! तो उसके किसी दूसरे लोन और इस लोन को चुकाने में उसकी महीने की आय का 40% से ज़्यादा हिस्सा खर्च नहीं होना चाहिए ! 75,000 रु. से 200000 रु. तक की महीने की आय वालों के लिए ये सीमा आय की 50% ही है !
आवश्यक दस्तावेज
1. पिछले 2 वर्षों से प्रमाणित P&L का पूरा स्टेटमेंट2. कम से कम 2 वर्षों के लिए स्वीकृत किए गए ITR और बिज़नस का रजिस्ट्रेशन ! और कम से कम 1 साल तक का बिजनेस के पुराने और चलने का प्रमाण3. आधार कार्ड, 4. पेनकार्ड 5. bob अकाउंट होना चाहिए
नौकरी करने वाले आवेदकों के लिए आवश्यक दस्तावेज –
3 महीनों की सैलरी स्लिप
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
1 साल के रोज़गार को बताते हुए उसका प्रमाण पत्र