मेरे प्यारे दोस्तों फुलरटन पर्सनल लोन भारत में केसे लिया जाता इसकी आज हम पूरी जानकारी देंगे (fullerton india personal loan) ! दोस्तों वर्तमान के महंगाई के हिसाब से लोन लेना सभी की एक जरूरत बन गया है ! क्योंकि दोस्तों जब हम हमारी परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दिला पाते ! और कोई भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए आपके पास शेविंग नहीं है तो आप लोन ले सकते हो ! लोन लेकर आप अपने परिवार की हर जरूरत को बिल्कुल आसानी से पूरा कर सकते हो ! अपनी जिंदगी बिल्कुल रहन-सहन के साथ बिता सकते हो !
दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी लोन कंपनी के बारे में बताएंगे जो आपको बिल्कुल आसानी से लोन प्रदान करेगी ! आप अपनी जरूरतों को उस कंपनी से लोन ले करके पूरी कर सकते हो बात करते हैं ! वह कंपनी कौन सी है तो वह है फुलरटन दोस्तों फुलरटन पर्सनल लोन भारत (fullerton personal loan) से आप किस प्रकार लोन ले सकते हो ! इस फुलरटन से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इससे लोन लेने के बाद आपको लोन राशि पर कितना ब्याज लगेगा ! वह आप लोन कितने समय के अंदर वापस जमा करवा सकते हो यह पूरी जानकारी हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से देंगे ! तो दोस्तों चलते हैं बिना देरी किए हुए अब आगे इस पोस्ट को पढ़ते हैं !
फुलरटन क्या है? (fullerton personal loan)
दोस्तों फुलरटन कंपनी आपको बहुत ही आसान प्रक्रिया के साथ लोन प्रदान करता है ! इस कंपनी से लोन लेने पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर लगता है और लोन को वापस चुकाने के लिए आपको फुल समय मिलता है ! दोस्तों इस बैंक (fullerton personal loan) से आपको कम से कम 25 लाख तक का लोन बिल्कुल आसानी से मिल सकता है ! और इस कंपनी को वापस लोन चुकाने के लिए आपको 60 महीने का फुल टाइम दिया जाता है ! यहां से लोन लेने पर आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रखी जाती है और गोपनीय रखी जाती है !
फुलरटन कितनी लोन राशि दे सकता है?
दोस्तों किसी भी कंपनी या ऑनलाइन बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह पता कर लेना चाहिए ! कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह आपको कितना लोन प्रदान करेगी ! और उस कंपनी से अलग से आप लोन लेने के बाद अपनी सारी जरूरतें पूरी कर सकते हो या नहीं ! ऐसा नहीं कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक द्वारा दी गई लोन राशि से आपकी जरूरत है पूरी नहीं हो ! लोन राशि आपके लिए कम पड़ जाए और लोन लोन लेने के बाद भी आपको कहीं और दूसरी बैंक में भटकना पड़े ! तो दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन कंपनी आपको ₹2500000 तक का लोन प्रदान कर सकती है ! इससे भी ज्यादा लोन लेने के लिए आपकी योग्यता और आपकी इनकम के ऊपर निर्भर करता है ! कि आप fullerton personal loan से कितना लोन ले सकते हो !
फुलरटन का लोन राशि पर ब्याज दर कितनी है? (fullerton personal loan interest rate)
दोस्तों हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी बता देते हैं कि आप किसी भी बैंक से लोन लेते हो तो ! आपको पहले पूरी तरह जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो ! वह आप से लोन राशि पर कितना प्रतिशत का ब्याज वसूल करेगा ! क्योंकि यह पहले पूरी तरह से पता कर लेने से बाद में आपको लोन राशि वापस चुकाने में कोई परेशानी नहीं होती ! और आप समय-समय पर अपना लोन वापस चुका सकते हो समय पर अपना लोन चुकाने से आप बैंक के डिफॉल्ट नहीं बनोगे ! आपका सिविल इसको भी खराब नहीं होगा जिससे आप कभी भी कहीं पर भी वापस बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो !
तो दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि फुलरटन पर्सनल लोन (fullerton personal loan interest rate) आपसे कम से कम 12% p.a. और ज्यादा से ज्यादा 36%. p.a. का ब्याज वसूल करेगी !
फुलरटन पर्सनल लोन राशि वापस चुकाने के लिए कितना समय देगी?
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आप यह पूरी तरह जान ले कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो ! वह लोन राशि वापस चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा ! दोस्तों बात करते हैं फुलरटन पर्सनल लोन यह आपसे लोन राशि को वापस जमा कराने के लिए ! कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने तक का समय आपको देगी !
फुलरटन पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
fullerton india personal loan documents –
- अच्छी तरह से भरा हुआ पूरा फोरम और उस पर आपके हस्ताक्षर होने चाहिए
- पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी
- उम्र का प्रूफ
- पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16
- आवेदक की आयु 21-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- आवेदक वेतन भोगी होना जरुरी है !
- और आवेदक का सिविल इसको कम से कम 750 होना चाहिए !
फुलरटन लोन राशि कितने समय में मिल जाती है? (फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन)
मेरे दोस्तों फुलरटन पर्सनल लोन राशि आपके सभी दस्तावेजों के सत्यापन होने के बाद में अगर आपके दस्तावेज सभी सही है ! और आप लोन लेने के योग्य हैं ! तो आपका फॉर्म सबमिट होने के 30 मिनट के अंदर अंदर लोन राशि आपके खाते में डाल दी जाती है !
फुलरटन से ही लोन क्यों ले? ( fullerton personal loan kyo le?
मेरे दोस्तों फुलरटन बैंक की भारत में हर जगह शाखाएं हैं और यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों को बिल्कुल आसानी से लोन प्रदान करता है ! और इस बैंक की लोन प्रक्रिया बहुत ही सरल है ! वह फुलरटन बैंक पर्सनल लोन आपको बहुत ही जल्दी और कम समय में लोन राशि आपके खाते में दे देता है ! इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ! इस बैंक का ब्याज दर (fullerton personal loan interest rate) भी कम ही है ! और इस बैंक से लोन लेने पर आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है इसलिए यह सुरक्षित लोन है !
- फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर – 1800 103 6001
फुलरटन पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (fullerton india personal loan apply)
फुलरटन इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के तरीके नीचे दिए गए है ! –
- सबसे पहले फुलरटन की वेबसाइट को खोले फिर वेबसाइट के पेज पर दाए और दिए पर्सनल लोन पर क्लिक करे !
- फिर अगर आप वेतन भोगी हो या फिर स्व रोजगार हो तो जो भी आप के लागू हो ! वो ऑप्शन चुने और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे !
- फिर आपके दिए गए मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा उन ओटीपी को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देवे !
- वेतन भोगी आवेदन करता गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर पर जाकर फुलरटन इंडिया एप डाउनलोड कर लेवे !
- एक महत्वपूर्ण बात याद रहे ! fullerton personal loan से ऑनलाइन आवेदन सिर्फ वेतनभोगी आवेदनकर्ता ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है !
आप हमारे टोल फ्री नंबर (fullerton india personal loan customer care toll free number) 1800 103 6001 पर भी कॉल करके पूछताछ कर सकते है ! इन नंबर पर कॉल सिर्फ सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बात हो सकती है !
ओर आप इन नंबर पर बात नही करके निकटम बैंक शाखा में जाकर भी पूछताछ कर सकते है !
दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना है कि fullerton india personal loan से आप लोन किस प्रकार ले सकते हो ! और इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! इस फुलर्टन बैंक आपसे कितना ब्याज वसूल करेगी यह वापस लोन राशि चुकाने के लिए आपको कितना समय देगी ! यह सब जानकारी आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जान ली है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो ! तो शेयर जरूर करें ! आपको कोई भी प्रश्न पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! आपने अपना कीमती समय दिया इसलिए आपको बहुत-बहुत
धन्यवाद !
सम्बंधित प्रश्न
प्रश्न – मै अपने पर्सनल लोन आवेदन को ट्रैक केसे करू?
Ans. – अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी कि जल्दी से जल्दी जांच की जाएगी ! और यदि आप सभी शर्तों और नियमों की पालना करते हैं ! वह लोन लेने के पात्र हैं तो आपका आवेदन स्वीकृत किया जाता है ! फिर बाद में आपको लोन की स्थिति ट्रैक करने के लिए एक आईडी दी जाएगी ! आप इस आईडी के माध्यम से अपने लोग लोन की स्थिति बिलकुल आसानी से ट्रैक कर सकते हो !
ट्रैकिंग आईडी दर्ज करें और फिर अपना मोबाइल नंबर डालें जो कि आवेदन करते समय दिए गए थे ! मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा ! उस ओटीपी को सबमिट करने के बाद आपके पर्सनल लोन की स्थिति बता दी जाती है !
प्रश्न. – स्व-रोजगारी आवेदकों के लिए पर्सनल लोन की प्रक्रिया क्या है?
Ans. – स्व-रोजगारी आवेदनकर्ताओं की प्रक्रिया उसी तरह है जिस तरह वेतन भोगी आवेदन कर्ताओं की होती है !
आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन जमा करना !
आवेदनकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोन लेने की योग्यता की सत्यापन जांच की जाती है !
वह आवेदनकर्ता द्वारा दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन !
आपके द्वारा लोन के लिए दिए गए आवेदन को आपसे सत्यापित करवाया जाता है और आप की सहमति ली जाती है !
आवेदन कर्ता की सहमति के बाद ही लोन स्वीकृत होता है !
फिर बाद में आवेदन कर्ता के खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है !
प्रश्न – फुलर्टन पर्सनल लोन (fullerton personal loan ) लेने के क्या क्या फायदे हैं?
Ans.- 25 लाख रुपए तक पर्सनल लोन ले सकते हो और पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया ! बिना कोई परेशानी के दस्तावेज़ीकरण, कम ब्याज दरें, फुलर्टन पर्सनल लोन प्राप्त करने के लाभ हैं !
सम्बंधित प्रश्न –
फुलर्टन पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:
प्रश्न – मुझे फुलर्टन पर्सनल लोन के लिए फिनसर्व मार्केट्स ही क्यों चुनना चाहिए? Ans. – आप फिनसर्व मार्केट्स चुनकर, आप फुलर्टन पर्सनल लोन का पूरा लाभ उठा सकते हैं ! औरर आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, परेशानी से बिल्कुल मुक्त दस्तावेज़ीकरण ! अधिक लोन राशि और बहुत कुछ आनंद ले सकते हैं !
प्रश्न – कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना समय मिलता है फुलर्टन पर्सनल लोन राशि चुकाने के लिए? Ans. – लोन राशि वापस चुकाने के लिए 12-60 महीने तक का समय मिलता है !
प्रश्न – फुलर्टन पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? Ans. – आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी जरूरी है !
आवेदक एक वेतनभोगी होना जरूरी है !
प्रश्न – फुलर्टन पर्सनल लोन राशि की ब्याज दर क्या है? Ans. – फुलर्टन पर्सनल लोन की ब्याज दर कम से कम १२% प्रति वर्ष और ज्यादा से ज्यादा ३६% प्रति वर्ष तक होता है !
Related
3 thoughts on “fullerton personal loan kaise le : फुलरटन पर्सनल लोन की पूरी जानकारी – fullerton india personal loan”